दिनभर चलता रहा राजपूत समाज का धरना प्रदर्शन
मंगलवार की देर रात सीकर जिले के नागवा गांव में दुल्हन को अपहरण कर ले जाने के मामले में आज शनिवार को शाम होते होते सूचना मिली कि दुल्हन को देहरादून से बरामद कर लिया है। संभव है कि कल अपहृत दुल्हन के सीकर पहुंचने पर ही पुलिस विस्तृत जानकारी देगी। वही शनिवार जिला प्रशासन की ओर से मांगी गई 3 दिन की समय अवधि पूरी होने के बाद राजपूत समाज ने कलेक्टर बंगले के सामने धरना प्रदर्शन किया तो वही शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिला प्रशासन ने भी अपनी ओर से भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया। एक बार तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई तो वहीं एक गाड़ी के शीशे भी तोड़े गए। कलेक्टर बंगले की सुरक्षा एसपी अमनदीप ने खुद संभाली। बढ़ते तनाव के चलते पुलिस महानिरीक्षक एस सैंगाथिर को धरने स्थल पर आना पड़ा। वार्ता स्थल पर आकर धरने प्रदर्शन कर रहे राजपूत समाज से वार्ता की और समय की मांग की। इस पर उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र गुढा ने कहा कि आप अपना काम करें हम अपना काम कर रहे हैं। पुलिस को 2 दिन का और समय दिया गया है तो वहीं राजेंद्र गुढ़ा आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। समाज के युवा भी धरना स्थल पर बैठे हुए हैं। लगातार बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस भी इस मामले को गंभीरता से ले रही है। वहीं आमजन को भी इस आंदोलन के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आज भी बजाज सर्किल से कल्याण सर्किल तक यातायात व्यवस्था पूरी तरह बंद रखी गई ऐसे में इस आंदोलन में भी लोग परेशान हो रहे हैं। आंदोलन को संबोधित करते हुए एमएलए राजेंद्र गुढा ने कहा कि मैं अगर समाज के लिए शहीद भी हो जाऊं तो मेरी विरासत को मेरा बेटा संभालेगा और समाज के लिए हम कानून भी हाथ में ले सकते हैं। राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेडी ने कहा है कि हम शांतिपूर्ण वार्ता में विश्वास रखते है लेकिन पुलिस की ओर से किए गए प्रयास अभी सफल नहीं हुए और हम घर जब तक नहीं जायेंगे जब तक की दुल्हन घर लौट कर नहीं आए। आन्दपाल की बेटी योगीता ने कहा की हमें डर है की कही सीकर सांवराद नहीं बन जाये और स्थितीयां हमारे वश में नहीं रहे।