कोरोना फाइटर रहमतुल्ला पठान
फतेहपुर शेखावाटी, [बाबूलाल सैनी ] कस्बे के वार्ड नंबर 35 निवासी रहमतुल्ला पठान जिन्होंने लोकडाउन होने के बाद से ही 23 मार्च से लेकर 15 अप्रैल तक हर रोज 500 जरूरतमंद झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को अपने घर से भोजन बनवाकर उनके निवास स्थान तक पहुंचा रहे हैं। वार्ड के ही रहने वाले मुस्ताक काजी ने बताया कि रहमतुल्लाह पठान और उनका परिवार मिलकर सारी भोजन की सामग्री अपने घर पर ही तैयार करते हैं और इनका सहयोग करने के लिए मोहल्ले के ही एडवोकेट अब्दुल जब्बार, शाहरुख खान, राजू, साजिद अली, असमत, हसन मोहसिन, जिया सहित अन्य युवा सहयोग करते हैं। वही लॉक डाउन बढ़ने के बाद 16 अप्रैल से 3 मई तक यह प्रक्रिया मोहसिन पठान तथा मुस्ताक काजी द्वारा अपने खर्चे से सुचारू रूप से चालू रहेगी। वहीं अन्य जरूरतमंद लोगों के लिए भी अब तक ₹100000 की सुखी राशन सामग्री भी वितरण कर चुके हैं।