चिकित्साचुरूताजा खबर

बीदासर का डॉक्टर बना कोरोना फाइटर

पी बी एम अस्पताल बीकानेर में कार्यरत

चूरू, कोरोना महामारी जैसे जैसे देश में अपने पैर पसार रही है वैसे वैसे कोरोना योद्धाओं ने भी इस महामारी से लडने के लिए अपना सब कुछ त्याग कर दिया है। संभाग के सबसे बड़े राजकीय पी बी एम अस्पताल में काम करने वाले चिकित्सक लियाकत अली ( बीदासर ,चूरू ) प्रदेश में इस महामारी से संक्रमित मरीजों की देखभाल में पूरी हिम्मत और हौसले से दिन रात लगे है और प्रदेश के लिए हर मानव जीवन को बचाने के लिए अपना फर्ज निभा रहे है। लियाकत अली का कहना है कि मेरे लिए मेरे देश और प्रदेश से बढ़ कर कुछ नहीं है और अपना कर्तव्य के निर्वाह करते हुए उन्होंने अपने परिवार से भी दूरी बना ली है वो दूरभाष पर ही अपने परिवार का हालचाल पता कर लेते है। जब उनके माता पिता ,पत्नी रुबीना और पुत्री रुबिका ने मिलने की इच्छा जाहिर की तो उन्होंने कहा कि वो इस महामारी का अंत कर के ही आप लोगो से मिल पाएंगे । साथ ही अपने कस्बे वासी को भी समय समय पर कोरोना बचने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से सलाह दे रहे है ।

Related Articles

Back to top button