चुरूताजा खबर

अपने स्तर पर पौधे तैयार कर बांट रहे हैं चलकोई के राजेंद्र

विभिन्न कार्यालयों में अधिकारियों को कर रहे है शतावरी का पौधा भेंट

चूरू, चलकोई गांव के राजेंद्र कुमार ने सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय सहित विभिन्न कार्यालयों में जाकर अधिकारियों को शतावरी का पौधा भेंट किया। इस मौके पर राजेंद्र कुमार ने बताया वे अपने स्तर पर पौधे तैयार कर बांट रहे हैं। उन्होंने अपने स्तर पर शतावरी के पौधे तैयार किए हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास शतावरी, आम, मनी प्लांट आदि के पौधे तैयार हैं, जिनका वे निःशुल्क वितरण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि चलकोई के श्मशान भूमि में उनका व्यापक स्तर पर पौधरोपण करने की योजना है। उन्होंने बताया कि वे औषधीय पौधे भी तैयार करते हैं। आयुर्वेद विभाग से जुड़े होने की वजह से उनकी इच्छा है कि लोग इस औषधीय पौधों का महत्त्व समझें और इनका उपयोग करें ताकि नीरोग रहें। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के समय में उन्होंने चलकोई में घर-घर जाकर लोगों को जागरुक किया तथा काढ़ा तैयार कर भी पिलाया है।

Related Articles

Back to top button