कोरोना वायरस महामारी के मध्येनजर
चूरू, कोरोना वायरस महामारी के मध्येनजर मोहर्रम के अवसर पर इस बार ताजिये व अखाड़े नहीं निकाले जाएंगे। मोहर्रम कमेटी, चूरू के अध्यक्ष मोहम्मद अली खान ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे के साथ कमेटी पदाधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि आमजन के स्वास्थ्य के मध्येनजर इस बार के आयोजन स्थगित रखे जाएं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कतल की रात नहीं मनाई जाएगी व ताजिये नहीं निकाले जाएंगे व ढोल ताशे भी नहीं बजेंगे। ताजियों से जुड़ी धार्मिक रस्में तमाम गाइडलाइन की पालना करते हुए लाइसेंसधारकों द्वारा पूरी की जाएंगी। कमेटी के उपाध्यक्ष अलीशेर, सचिव लियाकत, अखाड़ा उस्ताद आदि ने भी मुस्लिम धर्मावलंबियों से आमजन के स्वास्थ्य के मध्येनजर सरकार की गाइडलाइन की पालना की अपील की है।