झुंझुनूताजा खबर

100 साल पुराने बरसाती नाले पर अतिक्रमण को रुकवाने की प्रशासन से लगाई गुहार

उदयपुरवाटी में उच्च राजनीतिक पहुच के लोगों ने जगह-जगह कर रहे हैं अतिक्रमण

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] पालिका के जयपुर रोड़ पर स्थित वार्ड नंबर 15 व 11 के मध्य में स्थित चौहानजी वाली ढ़ाणी में 100 साल पुराने नाले को पक्का निर्माण कर अवरुद्ध कर रहे हैं। जिसे रोकने की मांग को लेकर स्थानीय तीन से चार ढाणियों के लोगों ने मांग करते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य को बंद करवा कर बरसाती नाले की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को मुक्त करवाने की मांग की है। ढाणियों के लोगों की माने तो पिछले काफी सालों से बरसात का पानी नाले के माध्यम से पहाड़ियों से उतर कर आता है, जो मौके पर अतिक्रमण कर 8 फीट चौड़े नाले पर निर्माण कर अवरुद्ध किया जा रहा है। बरसाती पानी के रास्ते को बंद करने के बाद पहाड़ियों में बरसात का पानी ढाणियों मे भर जाएगा।जिसकी निकासी नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जिसको लेकर तीन से चार ढाणियों के लोगों ने मौके पर चल रहे पक्के निर्माण को बंद करवाने की मांग की है। सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच कर मौके पर किए जा रहे निर्माण को रोकने की बात कही। जिस पर अपना हक जता रहे केसर देव ने अपनी भूमि होना बताया। बरसाती नाला नहीं होने की बात कही। इस मामले में पक्का निर्माण कर रहे केसर देव सैनी से बात की गई तो उन्होंने कहा बरसाती नाले को लोगों ने पीछे से ही बंद कर रोक दिया है। स्थानीय लोगों बरसाती नाला बताने की बात कह कर अपनी भूमि के लिये रास्ता लेना चाहते हैं। जबकि खसरा नंबर 2800 में बरसाती नाले का कोई रिकॉर्ड नहीं बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button