मटका विधि से होम कम्पोस्ट बनाने की ली जानकारी
चूरू, जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत जिले में रतननगर को मॉडल नगरपालिका के रूप में विकसित करने के लिये फिनिश सोसाइटी व नगरपालिका द्वारा किये गये कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड सं. 8 में गठित मोहल्ला कमेटी के साथ वार्ता की। नवनीत शर्मा ने कमेटी द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी। इस दौरान जिला कलक्टर ने भंवर सिंह हाड़ा द्वारा मटका विधि से तैयार की जा रही होम कम्पोस्ट की जानकारी ली। अधिशाषी अधिकारी सुमेर सिंह श्योराण ने नगरपालिका में तैयार किये गये प्लास्टिक संग्रहण केन्द्र व डी-कम्पोजर का निरीक्षण करवाया। भरत गौड़ ने डंपिंग यार्ड में गीले व सूखे कचरे के पृथथकरण के बारे में बताया। फिनिश सोसाइटी के अर्जुन राम व रतननगर प्रभारी कुन्दनसिंह ने अब तक किये नवाचार कार्यो से जिला कलक्टर को अवगत करवाया और आगे किये जाने वाले कार्यों की रूपरेखा बताई। जिला कलक्टर ने अब तक किये गये कार्यो पर सन्तोष जताया और कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता बेहद जरूरी है। इन कार्यो में तेजकुमार, दीपचंद, मनोहर सिंह , पुरूषोतम, अशोक, सुरेश महला, सकील, पायल सैन, प्रकाश, शकंर गुर्जर, शंकर पूनिया, गौरव मीणा, हेमेन्द्र, सोनू शर्मा ने सहयोग किया। पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर व असगर खां ने सभी कस्बेवासियों के सहयोग से रतननगर को शीघ्र मॉडल नगरपालिका के सभी आयामों का पूर्ण करने की बात कही और नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे पालिका को एकदम स्वच्छ और मॉडल बनाने में सहयोग करें।