छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु ऑनलाइन पोर्टल शुरू
चूरू, राज्य सरकार द्वारा दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के अधीन बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना 2022-23 के तहत छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु ऑनलाइन पोर्टल शुरू हो चुका है। वर्धमान महावीर खुला वि वि कोटा के बीकानेर क्षेत्रीय केंद्र के निदेशक बलवान सिंह सैनी ने बताया कि में प्रवेश सत्र जुलाई 2022 में प्रवेशित छात्राओं को फीस वापसी के लिए एसएसओ पोर्टल के माध्यम से 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। छात्राएं घर बैठे मोबाइल से अथवा ईमित्र से फीस वापसी हेतु आवेदन कर सकती हैं। इस योजना हेतु आवेदन करने के लिए जन आधार, आय प्रमाण पत्र, फीस रसीद अनिवार्य है। फीस रसीद विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड करने की सुविधा दी गयी है। राज्य सरकार द्वारा दूरस्थ शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सराहनीय कदम है। इससे प्रदेश की उच्च शिक्षा से वंचित गृहणियों को भी लाभ होगा। विस्तृत जानकारी हेतु क्षेत्रीय केंद्र बीकानेर के टेलीग्राम चैनल RCBKR को ज्वाइन किया जा सकता है।