भर्ती निदेशक कर्नल अमित शर्मा ने बताया
चूरू, ,सेना भर्ती कार्यालय झुंझुनूं की ओर से बीकानेर में 5 से 23 सितंबर तक हुई सेना भर्ती रैली का अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया गया है। भर्ती निदेशक कर्नल अमित शर्मा ने बताया कि परिणाम joinindianarmy बेवसाइट पर प्रकाशित किया गया है। चूरू जिले के चयनित उम्मीदवारों (अग्निवीर क्लर्क, एसकेटी को छोड़कर) को 8 दिसंबर को सवेरे 9 बजे सेना भर्ती कार्यालय झुुंझुनूं में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। चयनित अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण केंद्र और आगे की कार्यवाही की सूचना 8 दिसंबर को दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी जिलों के पैरा-स्वेच्छा (पैराशूट वॉलिंटियर) का चयन परीक्षण 9 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। चयनित उम्मीदवार को पैराशूट-स्वेच्छा हैं, वे इस चयन परीक्षण में भाग ले सकते हैं।