प्रत्येक तहसील स्तर पर 8 दिसम्बर से कार्यशालाओं का होगा आयोजन
सीकर, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने आदेश जारी कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं फसल बीमा पोर्टल संचालन प्रक्रिया सहित योजना की पूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए जिले के लिए अधिकृत फसल बीमा कम्पनी एचडीएफसी एर्गो जनरल इन्शयोरेंस कम्पनी द्वारा प्रत्येक तहसील स्तर पर एक दिवसीय कार्यशालाओं का आयोजन किया जायेगा। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि 8 दिसम्बर 2022 को प्रातः 11 बजे से, फतेहपुर पंचायत समिति के बैठक हॉल में, रामगढ सेठान, फतेहपुर तहसील 9 दिसम्बर को लक्ष्मणगढ पंचायत समिति के बैठक हॉल में लक्ष्मणगढ, नेछवा, 12 दिसम्बर को धोद तहसील की धोद पंचायत समिति के बैठक हॉल में, 12 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे सीकर, धोद पंचायत समिति बैठक हॉल, 13 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे दांतारामगढ तहसील की दांतारामगढ पंचायत समिति में बैठक हॉल, 14 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे खण्डेला तहसील की खण्डेला पंचायत समिति के बैठक हॉल, 15 दिसम्बर को श्रीमाधोपुर तहसील की श्रीमाधोपुर पंचायत समिति के बैठक हॉल में प्रातः 11 बजे से तथा 16 दिसम्बर का प्रातः 11 बजे से नीमकाथाना तहसील की नीमकाथाना पंचायत समिति के बैठक हॉल मे कार्यशालाओं का आयोजन किया जायेगा। कार्यशाला में संबंधित पंचायत समितियों के प्रधान, जनप्रतिनिधिगण, राजस्व विभाग के तहसीलदार, सभी गिरदावर, सभी पटवारी, कृषि विभाग के समस्त सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक, सभी बैंकर्स, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अधिकारी, पंचायत समिति से 05-05 प्रगतिशील कृषकों को भाग लेना है।