ताजा खबरसीकर

युवा संवाद कार्यक्रम के लिये आवेदन 15 मार्च तक आमन्त्रित

सीकर, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र सीकर ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र सीकर की ओर से प्रधानमंत्री की प्रेरणा और मार्गदर्शन के तहत भारत का आजादी का अमृत महोत्सव स्वतन्त्रता के 75 वे वर्ष और अपने लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का जश्न मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अपने स्वतन्त्रता दिवस के सम्बोधन में अमृतकाल के युग में भारत @2047 की एक दृष्टी के रूप में पंच प्रण के मंत्र की घोषणा की थी । इस सन्दर्भ में युवा कार्यक्रम और खेल मन्त्रालय तथा उसके स्वायत्त संगठन नेहरू युवा केन्द्र संगठन की ओर से 01 अप्रैल से 31 मई 2023 तक देश भर के सभी जिलों में समुदाय आधारित संगठनों के माध्यम से युवा संवाद भारत@ 2047 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम को जिले के विभिन्न सीबीओ के सहयोग से और समर्थन के साथ जिला स्तर पर आयोजित करने की योजना है। जो प्रधानमंत्री द्वारा की गई पंचप्रणों की कल्पना के अनुसार देश के भविष्य पर एक साकारात्मक संवाद उत्पन्न करने के लिये जिला नेहरू युवा केन्द्र के साथ हाथ मिलायेंगे। कार्यक्रम टाउनहॉल प्रारूप में आयोजित किया जायेगा जिसमें विशेषज्ञ ज्ञानीव्यक्ति, पंचप्रण पर चर्चा करेंगे और उसके बाद न्युनतम 500 युवा प्रतिभागियों की भागीदारी के साथ प्रश्नोत्तरी सत्र होगा ।कार्यक्रम के आयोजन के लिये आयोजक सीबीओ को 20000/- रूपये की राशि तक की प्रतिपूर्ति की जायेगी। जो सीबीओ आवेदन करना चाहते है वे गैर राजनीतिक गैर पक्षपातपूर्ण इतिहास वाले होगे और युवा संवाद कार्यक्रम का संचालन करने के लिये पर्याप्त संगठनात्मक ताकत होगी । संगठनों के खिलाफ कोई अपराधिक मामला लम्बित नहीं होगा। कार्यक्रम के आयोजन के लिये प्रति जिले से अधिकतम 03 सीबीओं का चयन निर्धारित समिति द्वारा किया जायेगा । मानदण्डों को पुरा करने वाले इच्छुक सीबीओ नेहरू युवा केन्द्र सीकर के जिला कार्यालय से प्राप्त निर्धारित आवेदन प्रपत्र में आवेदन 15 मार्च 2023 तक जमा करा सकते है ।

Related Articles

Back to top button