ताजा खबरसीकर

खाटूश्यामजी मेले में स्काउट गाइड दिन-रात अग्रणी सेवा में

राज्य संगठन आयुक्त ने किया खाटूश्यामजी मेला सेवा शिविर का निरीक्षण

भारत स्काउट गाइड के सदस्य सेवा पथ के राही है: -शेखावत

सीकर, खाटू श्याम जी श्री श्याम फाल्गुनी लक्खी मेले में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मेला सेवा शिविर का राज्य संगठन आयुक्त पूरण सिंह शेखावत ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । निरीक्षण करने पहुंचे राज्य संगठन आयुक्त ने ड्यूटी पाँइंटों पर पंहुचकर स्काउट गाइड द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य को देखकर उन्होंने पीठ थपथपाई । शिविर संचालक एवं सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा ने बताया कि चार पारियों में लगातार 24 घंटे श्याम भक्तों के बीच में अग्रणी सेवा कार्यो को अंजाम दे रहे हैं । उन्होंने बताया कि स्काउट गाइड द्वारा खाटूश्यामजी तोरण द्वार से नया तिराहा से लामिया तिराहा , जिक जैक, मोदी ग्राउंड , लखदातार ग्राउंड ,श्याम चौक ,श्याम कुंड ,मंदिर परिसर, मंदिर के सामने मेला मजिस्ट्रेट , कबूतर चौक, एवं मेला परिक्षेत्र में अपने ड्यूटी पॉइंट पर सेवा कार्यों को संभाल रहे हैं। इसके साथ ही स्काउट गाइड द्वारा मेला परिसर में , जल सेवा खोया पाया, प्राथमिक सहायता , कतारें बनवाना, दिव्यांग सहायता ,भीड़ नियंत्रण ,आपदा प्रबंधन, स्वच्छता, वृद्ध जनसेवा, सड़क सुरक्षा एवं विकंलाग व्यक्तियों को व्हील चेयर से पहुंचाना सहित विभिन्न सेवा कार्यों को अंजाम दे रहे है तथा जिला प्रशासन सीकर की मुहिम “श्याम भक्त नंगे पांव आएगा तो सही पर नंगे पांव जाएगा नहीं” की तर्ज पर खाटूश्यामजी मेले में भारत स्काउट गाइड के सदस्यों द्वारा गुम हुए जूते चप्पलों के पेयर बनाकर नंगे पांव जाते हुए श्याम भक्तों को वितरित कर उनकी सेवा में दिन-रात जुटे हुए हैं

इस दौरान राज्य संगठन आयुक्त पूरण सिंह शेखावत ने अपने उद्बोधन ने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग जीवन जीने की कला है वह भारत स्काउट गाइड के सदस्य सेवा पथ के राही है । सीकर जिले के स्काउट गाइड दिन-रात अग्रणी सेवा कार्यों को संपादित कर रहे हैं जो पूरे राज्य में एक मिसाल है। इन्होंने स्काउट गाइड रोवर रेंजर को स्काउटिंग आंदोलन से जुड़ने के साथ ही आगे से आगे बढ़ने की बात पर जोर दिया। साथ ही इन्होंने कहा कि स्काउट गाइड सेवा का धर्म है। इसलिए इन्होने पूरी टीम को बधाई दी। इस दौरान राज्य संगठन आयुक्त का श्याम दुपट्टा एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इसके बाद राज्य संगठन आयुक्त शेखावत ने बाबा श्याम के दर्शन कर मनोकामनाएं मांगी। ने इस मौके पर रामलाल चौधरी, सचिव पवन कुमार शर्मा, प्रभुदयाल कुमावत, जनार्दन शर्मा, सुवालाल कुमावत, बाबूलाल गुर्जर, अल्ताब धोबी, विष्णु शर्मा, किशन लाल, संजय कुमार सहगल, प्यारेलाल ओला, पप्पू राम मीणा, सांवरमल छब्बरवाल, राजेंद्र प्रसाद, मोती राम जाट, धनराज सैनी, सीताराम गुप्ता, रामनिवास यादव , अंकित कुमार, राघव शर्मा, निक्की , पितांबर लोरा, सचिन शर्मा, अजय कुमार मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button