चुरूताजा खबरशिक्षा

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन आज से शुरू

चूरू, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत कोचिंग संस्थाओं में कोचिंग करने हेतु वर्ष 2023-24 के द्वितीय चरण के ऑनलाईन आवेदन 10 जुलाई से शुरू हो गए हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। इच्छुक अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकतेहैं।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के छात्रों को विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली विविध प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढं़ग से कराने एवं समान अवसर प्रदान करने के लिए कोचिंग संस्थाओं में कोचिंग करने हेतु योजना प्रारम्भ की गई है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में योजनान्तर्गत प्रथम चरण में ऑनलाईन आवेदन कर चुके अभ्यर्थी जो कि प्रथम चरण की मैरिट से वंचित रहे हैं, उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। योजना एवं पात्रता का विस्तृत विवरण विभागीय वेबसाईट https://sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button