चुरूताजा खबर

उचित मूल्य दुकान के आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित

चूरू, जिले की रतनगढ़, राजगढ़/सिद्धमुख, सरदारशहर, तारानगर एवं सुजानगढ़ तहसील में उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। जिला रसद अधिकारी सुरेंद्र महला ने बताया कि इच्छुक व्यक्तियों से उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन के दिशा-निर्देशों के तहत विज्ञप्ति जारी होने की तिथि से लेकर 1 मई 2023 को सांय 6 बजे तक सशुल्क 100 रूपए भारतीय पोस्टल ऑर्डर के आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेंगे। नोटेरी, बुक स्टोर आदि से प्राप्त किये गए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि आवेदक निर्धारित प्रपत्र में आवश्यक दस्तावेजों के साथ भरा हुआ आवेदन पत्र निर्धारित तिथि तक जिला रसद कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि आवेदक रतनगढ़ तहसील में लधासर ग्रामीण में अनारक्षित, गोगासर 1/2 भाग ग्रामीण में अनारक्षित, जालेऊ ग्रामीण में महिला आरक्षित, राजलदेसर वार्ड न 15 शहरी में महिला आरक्षित, रतनगढ़ शहर में वार्ड न 2 8 व 26 शहरी में अनारक्षित, राजगढ़/सिद्धमुख तहसील में राघा बड़ी ग्रामीण में अनारक्षित, सांखू 1/3 भाग, रामसरा ताल, भूवाड़ी 1/2, हांसिया वास, कांजण, लम्बोर बड़ी ग्रामीण में अनारक्षित, विजयपुरा ग्रामीण में महिला आरक्षित, सुलखणिया बड़ा ग्रामीण में महिला आरक्षित, राजगढ़ वार्ड न 1, 15 , 21, 24 शहरी में महिला आरक्षित, राजगढ़ वार्ड न 28, 6, 37,10 व 14 शहरी में अनारक्षित, सिद्धमुख 1/2 शहरी में अनारक्षित, सरदारशहर तहसील में बादड़िया, साडासर 1/2 भाग, मितासर 1/2 भाग, पातलीसर बड़ा, मेहरी राजवियान 1/3 भाग ग्रामीण में अनारक्षित, भादासर उतरादा व जैतसीसर ग्रामीण में महिला आरक्षित, सरदारशहर वार्ड न. 31 शहरी में अनारक्षित, तारानगर तहसील के रैयाटुंडा, आनंदसिंहपुरा, लुडणिया छोटा, किलिपुरा, कोहिणा ग्रामीण में अनारक्षित व सारायण, ओजरिया ग्रामीण में महिला आरक्षित तथा सुजानगढ़ तहसील के खालिया, बडावर 1/2 भाग, बामणिया, जोगलिया 1/2 भाग, तेलाप, बोबासर बीदावतान ग्रामीण में महिला आरक्षित, मगरासर 1/2 भाग, श्यानण, बाड़ा, भोजलाई, खदाया, जैतासर 1/2 भाग, नोरंगसर, घोटड़ा, लिखमणसर, बाघसरा पूर्वी, हरासर 1/2 भाग ग्रामीण में अनारक्षित एवं सुजानगढ़ वार्ड न. 16, 5 व 37 शहरी में अनारक्षित श्रेणी में उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button