चुरूताजा खबर

ट्रांसजेण्डर समुदाय के लिए ऑनलाईन पहचान पत्र बनवाने हेतु करवाया आवेदन

संचालित योजनाओं की दी जानकारी

चूरू, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर द्वारा प्रदत्त आदेशों की पालना में जिला मुख्यालय स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कार्यालय परिसर में शुक्रवार दोपहर 12 बजे ट्रांसजेण्डर दिवस के उपलक्ष में आयोजित शिविर में सहायक निदेशक अरविंद ओला ने ट्रांसजेण्डर्स समुदाय हेतु राज्य सरकार द्वारा संचालित विविध कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर उन्हें योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामनिवास भुंवाल ने ट्रांसजेण्डर संरक्षण अधिनियम 2019 के बारे में विस्तार से बताया।

इस अवसर पर रतनगढ़ ब्लॉक की ट्रांसजेण्डर समुदाय की मुखिया चांदनी बाई तथा साहवा की मुस्कान बाई, मोनिका बाई, लता बाई सहित कार्यक्रम में उपस्थित अन्य ट्रांसजेण्डर ने ट्रांसजेण्डर समुदाय से जुड़ी विविध समस्याओं से अवगत करवाया तथा इस समुदाय हेतु इस प्रकार के आयोजन किए जाने पर प्रशासन एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों/कार्मिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उपस्थित सभी अधिकारियों ने शिविर में पधारे हुए ट्रासंजेण्डरों को प्रतीक चिह्न प्रदान कर उनका स्वागत किया व उनके ऑनलाईन पहचान पत्र बनवाने हेतु आवेदन करवाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने अपने विभाग द्वारा ट्रांसजेण्डर समुदाय के लिए संचालित समस्त योजनाओं से अवगत करवाकर उन्हें लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया। मंच संचालन नेमीचंद जांगीड़ ने किया।

इस दौरान जिला साक्षरता अधिकारी ओमप्रकाश फगेड़िया, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. नियाज, सहायक आचार्य लोहिया महाविद्यालय डॉ. शमशाद, छात्रावास अधीक्षक महावीर प्रसाद सोनी, सहायक लेखाधिकारी जितेन्द्र सिंह, योजना प्रभारी पंकज स्वामी, सहायक प्रोग्रामर विजय खेड़ीवाल, वरिष्ठ सहायक बंशीधर शर्मा, सूचना सहायक नरेन्द्र झोरड़, कनिष्ठ सहायक आशाराम सहित विभाग के कार्मिक एवं जिले के विभिन्न ब्लॉक से आए हुए ट्रांसजेण्डर समुदाय के सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button