चुरूताजा खबर

सरकार की योजनाओं का लाभ उठाए महिलाएं – शशीकला

मुख्यमंत्री शहरी रोजगार योजना के महिला श्रमिकों को दी विभागीय योजनाओं की जानकारी

चूरू, महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक शशीकला ने कहा कि महिलाएं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जुड़कर योजनाओं का लाभ उठाए और योजनाओं की जानकारी आस-पड़ोस की महिलाओं को भी दे ताकि वे भी योजनाओं से जुड़कर लाभान्वित हो सकें। पर्यवेक्षक शशीकला शुक्रवार को जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की पहल पर एवं नगरपालिका अध्यक्ष निकिता गुर्जर, अधिशाषी अधिकारी सत्यनारायण स्वामी के निर्देशन में स्वच्छ, स्वस्थ व साक्षर के क्षेत्र में मॉडल के रूप में किये जा रहे नवाचारों की कड़ी में आयोजित महिला जागरूकता शिविर को सम्बोधित कर रही थी। ‘‘स्वच्छ, स्वस्थ व साक्षर-रतननगर‘‘ की अवधारणा को साकार करते हुए नवाचार के साथ फिनिश सोसायटी द्वारा वर्तमाान में मुख्यमंत्री शहरी रोजगार योजना के अन्तर्गत श्रमिकों को साक्षरता के साथ साथ सरकार की अन्य महत्वपूर्ण योजना की जानकारी भी कार्यस्थल पर ही दी जा रही है। इस क्रम में शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं उडान, पीएमएमवीवाई, पोषण अभियान आदि की जानकारी दी। फिनिश सोसायटी के समन्वयक कुन्दन सिंह राठौड़ ने बताया कि रतननगर को मॉडल बनाने के लिए सरकार की हर कल्याणकारी योजना का ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को लाभ मिले इसी उद्देश्य से हर सप्ताह नरेगा शहरी श्रमिकों को विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी जा रही है। नगरपालिका पीआरओ किशन उपाध्याय, शहरी रोजगार सहायक दीपिका एवं कनिष्ठ तकनीकी सहायक यश शर्मा ने भी श्रमिकों के द्वारा वेस्ट सेगरीगेशन के साथ, री-यूज कोनसेफ्ट, साक्षरता, प्रत्येक श्रमिक द्वारा घर पर मटका पद्धति से कचरा निस्तारण के रूप में किये जा रहे नवाचार की सराहना करते हुए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना से अधिकाधिक श्रमिकों को जोड़ने की बात पर बल दिया। इस अवसर पर नागेन्द्र सिंह, शकील, रोहित, विकास, गोविन्द, टींकू, कालुराम ने भी स्वच्छता पर अपनी बात रखी।

Related Articles

Back to top button