झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

दो सितंबर तक करा सकते हैं आवेदन जमा

Avertisement

कठिन विषयों की कोचिंग हेतु

झुंझुनूं, मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधीन संचालित विधालय स्तरीय छात्रावासों में कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं में अध्ययनरत आवासीय छात्रों को कठिन विषयों यथा गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान की निःशुल्क कोचिंग हेतु संचालित विद्या संबल योजना के तहत अध्यापक ग्रेड प्रथम व द्वितीय में पात्रता रखने वाले सेवानिवृत कार्मिक एवं निजी अभ्यार्थियों को गेस्ट फेकेल्टी के रूप में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए उनके आवेदन पत्र एवं योग्यता मय आवश्यक दस्तावेज 02 सितम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। कक्षा 9 व 10 के लिए गेस्ट फैकल्टी के लिए 350 रूपये प्रति घंटा मानदेय अधिकतम 25,000 रूपए तथा कक्षा 11 व 12 हेतु 400 रूपये प्रति घंटा मानदेय अधिकतम 30,000 रूपए देय होगा। राजकीय छात्रावासों में तीन कठिन विषयों के लिए प्रति छात्रावास अधिकतम मानदेय 75000/- रूपया प्रति शैक्षणिक सत्र देय होगा । आवेदन पत्र संबंधित ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी के कार्यालय में 2 सितम्बर दोपहर 1 बजे तक जमा करावे जा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button