झुंझुनूताजा खबर

बीमा एवं जीपीएफ रिकॉर्ड को एस.आई.पी.एफ. पोर्टल पर अपडेट करने के लिए अभियान शुरू

राज्य कर्मचारियों के

झुन्झुनूं, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जयपुर के निर्देशानुसार राज्य कर्मचारियों के बीमा एवं जीपीएफ रिकॉर्ड को एस.आई.पी.एफ. पोर्टल पर शत प्रतिशत अपडेट करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उपनिदेशक एवं कोषाधिकारी दीपिका सोहू ने बताया कि जिले के सभी आहरण एवं वितरण अधिकारी अपनी स्वंय की तथा अपने अधीनस्थ सभी कार्मिकों की बीमा व जीपीएफ की पासबुक मार्च 2012 तक की पूर्ण एवं सत्यापित कर कार्मिक या आहरण एवं वितरण अधिकारी की एसएसओ आईडी से एसआईपीएफ पोर्टल पर ईबैग में मय अपना पदस्थापन अवधि विवरण सहित अपलोड करें, जिससे राज्य कार्मिकों के खाते ऑनलाईन किये जा सकेंगे । उन्होंने बताया कि राज्य कार्मिकों को यह सुविधा कुछ समय के लिए उपलब्ध करवाई गई है। अतः सभी आहरण वितरण अधिकारी अपने अधीनस्थ समस्त राज्य कार्मिकों से सम्पर्क कर उक्त कार्यवाही करवाना सुनिश्चित करावें । राज्य कार्मिकों के खाते ऑनलाईन करने का मुख्य लाभ सभी राज्य कार्मिकों को रहेगा। खाते ऑनलाईन नहीं होने के कारण अभी कार्मिकों को लोन क्लेम में अनावश्यक समय लगता है, जिससे बचा जा सकेगा। इस संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या एवं जानकारी के लिए एसआईपीएफ पोर्टल पर रिलेशनशिप ऑपशन में जीपीएफ एवं बीमा के लिए दिये गये एसआईपीएफ कार्मिक से सम्पर्क कर सकते हैं ।

Related Articles

Back to top button