खाटूश्यामजी का कोई भी ग्रामवासी, दर्शनार्थी, दुकनदार, व्यवस्था में लगे कार्मिक एक सितम्बर को मध्याह्न 12 बजे से सायं 4 बजे के मध्य अपने बयान दे सकते है
सीकर, विकास सीतारामजी भाले जयपुर संभागीय आयुक्त को 8 अगस्त को खाटूश्यामजी मंदिर में हुई भगदड़ के दौरान घटना, मृत्यु से संबंधित घटनाक्रम की प्रशासनिक जांच के लिए अधिकारी नियुक्त किया गया है। संभागीय आयुक्त विकास सीतारामजी भाले ने बताया कि जांच कार्यवाही में अधिक पारदर्शिता लाने एवं तथ्यात्मक जांच करने के लिए घटना के समय ग्राम खाटूश्यामजी में उपस्थित कोई भी ग्रामवासी,दर्शनार्थी, दुकानदार, व्यवस्था में लगे कार्मिक, मंदिर कमेटी से संबंधित व्यक्ति अथवा अन्य कोई भी व्यक्ति जो इस घटना के संबंध में अपना बयान, तथ्य उपलब्ध कराना चाहता हो अथवा कोई भी सुझाव देना चाहता हो वह एक सितम्बर 2022 को मध्याह्न 12 बजे से सायं 4 बजे के मध्य विकास सीतारामजी भाले संभागीय आयुक्त के समक्ष कार्यालय संभागीय आयुक्त जयपुर, मिनी सचिवालय, कलेक्ट्रेट सर्किल, बनीपार्क जयपुर में उपस्थित होकर अथवा इस कार्यालय की ई-मेल आईडी divcom.jaipur@rajasthan.gov.in पर अपने बयान, तथ्य, सुझाव उपलब्ध करवा सकते है।