इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना में होगी नियुक्ति
झुंझुनूं, मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अन्तर्गत इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना जिले में भी लागू हो गई है। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि एक नगर परिषद एवं 11 नगर पालिकाओं में विभिन्न पदों के लिए संविदा पर नियुक्ति के लिए 11 जून से 24 जून के मध्य आवेदन मांगे गए है। उन्होंने बताया कि झुंझुनू, उदयपुरवाटी एवं सूरजगढ़ में एक-एक पदों पर वरिष्ठ तकनीकी सहायक, सभी निकायों में कनिष्ठ तकनीकी, लेखा सहायक, एमआईएस मैनेजर, शहरी रोजगार सहायक के पदों पर संविदा कार्मिक लिए जाएंगे। इन पदों पर किसी प्रकार का साक्षात्कार नहीं होगा यह पूर्णतया मैरिट के आधार पर होगी। मैरिट न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्राप्ताकों के आधार पर तैयार होगी। कनिष्ठ तकनीकी सहायक पद के लिए 80 प्रतिशत पद डिग्रीधारियों एवं 20 प्रतिशत पद डिप्लोमा धारियों से भरे जाएंगे। एक अभ्यर्थी द्वारा केवल एक ही निकाय में संविदा अनुबंध किया जावेगा अन्यथा सभी संविदा अनुबंध निरस्त कर दिए जाएंगे। आवेदन संबंधित नगर परिषद या नगर पालिका से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं। संविदा नियुक्ति प्रथमतः 31 मार्च 2023 तक प्रभावी रहेगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन नगर परिषद झुंझुनू के कक्ष संख्या 3 में वरिष्ठ सहायक रतन लाल वर्मा को व्यक्तिश या ईमेल आईडी MCJHUNJHUNU.LSG@RAJASTHAN.GOV.IN पर भिजवा सकते हैं।