झुंझुनूताजा खबर

राजस्थान दिव्यांग सेवा संस्थान की बैठक आयोजित

दिव्यांग असहाय और पीड़ित मानव की समस्या को सुना

झुंझुनू, आज दिव्यांग असहाय और पीड़ित मानव की राजस्थान दिव्यांग सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने मीटिंग ली जिसमें लोगों की समस्या को सुना गया और उनका निदान किया गया। मीटिंग में टोटल 17 फॉर्म तैयार किये गये इसमें ट्राईसाईकल, व्हीलचेयर, बैशाखी, सिलाई मशीन, कान की मशीन,ऋण के आवेदन करवाये गये जिनको अगली मीटिंग में उपकरण दिये जायेगे। इस मौके पर संस्था के प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार सिरोवा, अध्यक्ष कैलाश चंद्रटेलर, कोषाध्यक्ष बाबूलाल कुमावत और मीडिया प्रभारी रमेश काला, नन्दकिशोर टेलर, डॉ शैलेन्द्र महला, शोएब लंगा, वशीम,अजय सिरोवा, संदीप सिरोवा,रिछपाल सैनी, नन्दलाल, किरण, संजू, गीता साइना आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button