चूरू, राज्य सरकार द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम क्षेत्र की इकाइयों के द्वारा राज्य के औद्योगिक वातावरण को समृद्ध करने में उनके योगदान को चिह्वित करने एवं नये उद्यमियों तथा बुनकर एवं हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार योजना अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया ने बताया कि इस योजना के तहत राज्य के 3 वर्ष या अधिक समयावधि से कार्यरत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को 4 श्रेणियों में 12 राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार एवं एक-एक राजस्थान हस्तशिल्प रतन एवं राजस्थान बुनकर रत्न पुरस्कार प्रदान करने का प्रावधान है। प्रत्येक चयनित उद्यमी को एक लाख रू. के नकद पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र व शॉल भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2024-25 (पुरस्कार वर्ष 2023-24) के लिए महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, चूरू को आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2024 नियत की गई है। इच्छुक उद्यमी आवेदन पत्र के प्रारूप एवं विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं। वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन पत्र पूर्ण कर मय दस्तावेज, कार्यालय जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, चूरू में जमा कराएं।