चुरूताजा खबर

धर्मस्तूप पर लहराया 160 फीट तिरंगा, देशप्रेम का दिखा ज्वार

चूरू के धर्मस्तूप पर 26 जनवरी 1930 को स्वाधीनता सेनानियों ने फहराया था तिरंगा

चूरू, हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत मंगलवार को चूरू जिला मुख्यालय स्थित धर्मस्तूप पर जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 160 फीट तिरंगा लहराकर शहरवासियों ने अपने देशप्रेम का इजहार किया। विधायक हरलाल सहारण, जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी, जिला प्रमुख वंदना आर्य, एडीएम उत्तम सिंह शेखावत, सीईओ मोहन लाल खटनावलिया सहित बड़ी संख्या में मौजूद अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने कार्यक्रम में शिरकत की।

इस मौके पर विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि चूरू वो पुण्य भूमि है जहां आज से 94 साल और आजादी से 17 साल पहले ही यहां के क्रांतिधर्मा स्वाधीनता सेनानियों ने धर्मस्तूप पर तिरंगा फहराकर आजादी के लिए अपनी दीवानगी का इजहार किया था। आज जिला प्रशासन ने उसी धर्मस्तूप पर यह जोरदार कार्यक्रम कर बेहतर संदेश दिया है। उन्होंने आमजन से अनुरोध किया कि सभी हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घरों पर तिरंगा फहराएं और देश के लिए अपनी भावनाओं का इजहार करें।

जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने कहा कि यह चूरू वासियों के लिए अत्यंत गर्व और गौरव का विषय है कि यहां के सेनानियों ने आजादी से पहले ही यहां झंडा फहराकर अपनी भावनाओं का इजहार किया और देशभक्ति का परिचय दिया।

जिला प्रमुख वंदना आर्य ने कहा कि हम सभी को आजादी के इस पर्व में हर्ष और उल्लास के साथ शामिल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा एक जोरदार पहल है और इससे देश-प्रदेश के आमजन में आजादी और देश में प्रति प्यार, सम्मान और समझ में इजाफा होगा।

इस दौरान एडीएम उत्तम सिंह शेखावत, सीईओ मोहन लाल खटनावलिया, एसीईओ दुर्गा देवी ढाका, सीडीईओ जगवीर यादव, डीईओ माध्यमिक गोविंद सिंह राठौड़, डीईओ प्रारंभिक संतोष महर्षि, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ ओमप्रकाश गुडेसरिया, सहायक निदेशक डॉ निरंजन चिरानियां, सहायक सांख्यिकी अधिकारी विक्रम गुर्जर, सहायक विकास अधिकारी प्रेमसिंह चौहान, सहायक निदेशक (स्कूल शिक्षा) बिजेंद्र दाधीच, भरत गौड़, शिवकुमार शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र महला, पंकज सोनी, सहायक आयुक्त (उद्योग) उजाला, एडीपीआर कुमार अजय, एपीआरओ मनीष कुमार, अविनाश सहारण, राजकुमार सारस्वत, बनवारीलाल, दुलीचंद सोनी, देवीदत्त सहित अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं नागरिक मौजूद थे। सीईओ मोहन लाल खटनावलिया ने तिरंगा शपथ दिलाई।

Related Articles

Back to top button