झुंझुनू, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में आज प्रातः से ही सरकारी निर्देशों की पालना में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत एनसीसी कैडेट्स एवं एनएसएस स्वयं सेवकों एवं रोवर एंड रेंजर के द्वारा तिरंगा रैली में भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के जय घोष के साथ तिरंगा रैली निकाली गई इस रैली में तिरंगे झंडे को हाथ में लेकर लहराते हुए विद्यार्थी आगे बढ़ रहे थे। इसी कड़ी में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत रोवर एंड रेंजर एनएसएस स्वयंसेवको एनसीसी कैडेट्स एंड जेजेटी विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ सदस्यों द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा मुक्ति की शपथ ली गई और नशा नहीं करने के लिए आम जन को प्रेरित किया। अंत में यूनिवर्सिटी प्रेसिडेंट देवेंद्र सिंह ढुल के नेतृत्व में “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम अभियान के तहत करीब 150 फलदार एवं छाया दार पौधे लगाकर उनकी परवरिश का जिम्मा लेते हुए सभी ने इस कार्यक्रम को पूरा किया।इस अवसर पर संपदा निदेशक इंजीनियर बालकृष्ण टीबड़ेवाला कुलसचिव डॉ.अजीत कुमार मुख्य वित्त अधिकारी डॉ. अमन गुप्ता प्रोवेस्ट डॉ. सुरेंद्र कुमार, लेफ्टिनेंट (डॉ.) अरुण कुमार, जनसंपर्क अधिकारी डॉ. रामनिवास सोनी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नाजिया हुसैन, रोवर लीडर डॉ. शिवकुमार, रेंजर लीडर डॉ. अनंता शांडिल्य, डॉ. महेश राजपूत, डॉ.विजय माला, कोच विष्णुदत्त शर्मा, कोच मनजीत सहित विश्वविद्यालय संपूर्ण स्टाफ मौजूद था।