ताजा खबरसीकर

आधार केन्द्रों की स्थापना व ऑपरेटर चयन प्रक्रिया के लिए 23 अक्टूबर से 12 नवंबर तक आवेदन मांगे

आधार केन्द्रों की स्थापना के लिए कमेटी गठित

सीकर, संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग सत्यनारायण चौहान ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, जयपुर के आदेशानुसार आधार केन्द्रों की स्थापना व ऑपरेटर चयन प्रक्रिया को प्रभावी बनाने तथा जिला प्रशासन के नियंत्रण, पर्यवेक्षण में समस्त कार्यवाही संपादित किये जाने के लिए जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि कमेटी की बैठक में जिले में वर्तमान में संचालित आधार केन्द्रों की संख्या व आवश्यकताओं का विश्लेषण कर जिले में आधार केन्द्रों की स्थापना के लिए विभिन्न ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है जहां इच्छुक ऑपरेटर्स इन ग्राम पंचायतों के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर आधार केन्द्र स्थापना के लिए संबंधित ब्लॉक के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग में प्रोग्रामर के पास आवेदन करने की जानकारी ले सकते है।

संयुक्त निदेशक चौहान ने बताया कि जिले में आधार केन्द्र स्थापना के लिए ग्राम पंचायत दांता, खूड़, सुलियावास, कायमसर, सुजावास, कोछोर, लामियां, भीराना, भैरूपुरा, भीमा, पेवा, कांसली, पाटन, श्यालोदड़ा, न्यौराना, रायपुर पाटन, आगवाड़ी, मावंडा खुर्द, बासड़ी खुर्द, पाटोदा, कांवट, दुल्हेपुरा, तहसील कार्यालय खण्डेला, कटराथल, मऊ, सांवलपुरा तंवरान, हाथौड़ा व भीलूण्डा का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बाल आधार नामांकन केन्द्र के लिए जिले मे विभिन्न ग्राम पंचायतों दांता, खाटूश्यामजी, खाचरियावास, नगरपालिका, रामगढ, रोहलसाहबसर, ताखलसर, नगरपालिका फतेहपुर, भींचरी, बधाला की ढाणी, रैवासा, रेटा, रायपुर, गनोड़ा, वैद की ढाणी, श्यामपुरा, नगरपालिका रींगस, सेवा, सरवड़ी, धोद, चंदपुरा, हर्ष, सेवद बड़ी, छाजा की नांगल, बिहारीपुर, जीलो, दरीबा, डाबला, दलपतपुरा, डूंगा की नांगल, नगरपालिका नीमकाथाना, नगरपालिका लक्ष्मणगढ़, बगड़ी, रोरू बड़ी, धाननी, रहनावा, गढभोपजी, पीपलोदा का बास, रोयल, आभावास, गोविन्दपुरा, कांसरड़ा, नगरपालिका खण्डेला, भीलूण्डा, सूटोठ, मीरण, नेछवा, तुनवा, बागरियावास, कोटड़ी सिमारला, जोरावर नगर, रामपुरा थोई, कल्याणपुरा, खटकड़, बुर्जा की ढाणी, नगरपालिका श्रीमाधोपुर व लोसल, गोकुलपुरा, चैनपुरा दादली, पाटन व सीकर शहर को चयनित किया गया है। ऑपरेटर्स 23 अक्टूबर 2022 से 12 नवंबर 2022 के मध्य एसएसओ आईडी पर राज आधार पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते है। किसी भी प्रकार के ऑफलाईन आवेदन कार्यालय द्वारा स्वीकृत नही होगें एवं निर्धारित तिथि के पश्चात कोई आवेदन स्वीकर नही होंगे।

Related Articles

Back to top button