ताजा खबरसीकर

रोजगार उत्सव में सरकारी नौकरी के युवाओं को दिये नियुक्ति पत्र

प्रदर्शनी के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ के प्रति आमजन में जागरूकता आयेंगी — खण्डेला विधायक मील

सीकर, खण्डेला विधायक सुभाष मील ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर में राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर जिला प्रशासन एवं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से आयोजित जिला विकास प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्धाटन किया। उन्होंने जिले के पंच गौरव का भी शुभारंभ किया। इस दौरान खण्डेला विधायक मील ने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति आमजन में जागरूकता आयेंगी तथा वे विकास प्रदर्शनी के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर निश्चित तौर पर लाभान्वित होंगे। खण्डेला विधायक ने इस दौरान सभी विभागों की योजनाओं की लगाई गई विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। खण्डेला विधायक ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि जिले में राज्य सरकार ने एक वर्ष के कार्यकाल में जो उपलब्धियां अर्जित की हैं, इन उपलब्धियों को इस प्रदर्शनी के माध्यम से बेहतरीन ढंग से दर्शाया गया है, जो आमजन के लिए लाभदायक सिद्ध होगी।

खण्डेला विधायक सुभाष मील ने कहा की वर्तमान सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की दूरदर्शिता दिखती है, सरकार ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, कृषि तथा सभी क्षेत्रों में प्रभावी कार्य किए हैं तथा महिला, किसान, कर्मचारियों के साथ समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा है। उन्होंने कहा कि खिलाडियों के लिए जिला मुख्यालय पर खेल विश्वविद्यालय की सौगात शीघ्र मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिले को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए सीकर, चूरू , झुंझुनू और नीमकाथाना के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने युमना जल का समझैता दिलाकर शेखावाटी के आमजन को सौगात दी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि लाखों युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिले।
उन्होंने कहा कि आज जो भी युवा सरकारी भर्तीयों में आ रहें है, वे अपनी मेहनत के दम पर ही आ रहे है। उन्होंने कहा कि जो भी युवा मेहनत करेगा वो शत—प्रतिशत अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेगा। उन्होंने आमजन से कहा कि वे जनप्रतिनिधियों से व्यक्तिगत रूप से नि:संकोच होकर अपनी समस्याओं के बारे में अवगत करवायें, जिससे हम जिला स्तर एवं विधानसभा में आपकी बात रखकर समस्याओं का निराकरण करवाएंगे। ​उन्होंने कहा कि सरकार की मंशानुरूप आज जिला स्तर पर सैकडों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिये गये हैं।

जिला प्रभारी सचिव एवं प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य बुनकर संघ लिमिटेड जयपुर महावीर प्रसाद मीणा ने कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य सरकार की 1 वर्ष की उपलब्धि के उपरांत जो प्रदर्शनी सभी विभागों की आयोजित की गई है, इसके लिए में सभी विभागों के अधिकारियों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इतनी अच्छी प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी में उद्योग,व्यवसाय और सभी विभागों के द्वारा अपनी—अपनी जो भी सेवाएं दी जाती है उनका व्यक्तिगत रूप से भली—भांती रूप से प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी का युवाओं और सभी लोगों को बड़ी गंभीरता के साथ अवलोकन करना चाहिए। यह प्रदर्शनी आपके सफल जीवन जीने की प्रेरणा देने का एक स्रोत है। उन्होंने कहा जब हम सरकारी सेवा में नहीं आए थे तो हम भी इस तरह की प्रदर्शनी में जाते थे और वहां पर जो पंपलेट या प्रचार साहित्य को उपलब्ध होता था, उसे एकत्रित करते थे और उनके बारे में जानकारी प्राप्त करते थे। उन्होंने युवाओं से कहा कि आप भी इस तरह की प्रदर्शनी में आकर कई प्रकार की योजनाओं की जानकारी व्यापक रूप से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि इस प्रदर्शनी का आप भरपूर लाभ उठाएं।
जिला कलेक्टर सीकर मुकुल शर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ​कहा कि जिला स्तरीय प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर विभागों में चहुंमुखी विकास हुए है, उनको समावेश कर जिला विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया है। जिला कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जिले के समस्त नागरिकों तक पहुंचे।

जिला विकास पुस्तिका का विमोचन :—
खण्डेला विधायक सुभाष मील,जिला प्रभारी सचिव एवं प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य बुनकर संघ लिमिटेड जयपुर महावीर प्रसाद मीणा, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित जिला विकास पुस्तिका का विमोचन किया। जिला विकास पुस्तिका में जिले के विभिन्न विभागों की उपलब्धियों को दर्शाया गया है।

रोजगार उत्सव :—
इस दौरान प्रदर्शनी स्थल पर रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में राजकीय सेवा में चयनित होने वाले 475 कार्मिकों को नियुक्ति पत्र दिये गये, जिसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में 360, होम्योपैथिक 20, आयुर्वेद 17, सहकारिता 2, राजस्व 11, सांख्यिकी 24, कृषि 12, संस्कृत ​शिक्षा विभाग के 17 कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये। समग्र शिक्षा विभाग की और से छात्र—छात्रों को शिक्षा टेबलेट एवं व्यवसायिक सामग्री किट का वितरण करने के साथ ही छात्राओं को साईकिल का वितरण भी किया गया।

12 से 17 दिसम्बर तक आमजन कर सकते है नि:शुल्क अवलोकन
सहायक निदेशक, जनसम्पर्क पूरण मल ने बताया कि राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के उपलक्ष्य में आयोजित की गई यह प्रर्दशनी 12 से 17 दिसम्बर तक आमजन के लिए नि:शुल्क अवलोकनार्थ खुली रहेंगी। इस दौरान आमजन विकास प्रदर्शनी का अवलोकन कर राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।

इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष कमल सिखवाल, पूर्व विधायक सीकर रतन लाल जलधारी, भाजपा नेता गजानंद कुमावत, उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल, जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, सीईओ जिला परिषद राजपाल यादव, यूआईटी सचिव जगदीश प्रसाद गौड़, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन रतन कुमार, एडीएम शहर भावना शर्मा, उपखण्ड अधिकारी फतेहपुर दमयन्ति कंवर, सहायक कलेक्टर मुख्यालय कल्पना , सहायक कलेक्टर कुनाल राहड़ सहित जिला स्तरीय अधिकारी, कार्मिक, जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एडीपीसी राकेश कुमार लाटा ने किया।

Related Articles

Back to top button