ताजा खबरसीकर

कल से पलसाना में होगा फार्मर रजिस्ट्रेशन का शुभारम्भ

सीकर, सीकर जिले की उपतहसील पलसाना से फार्मर रजिस्ट्रेशन शिविरों की शुरुआत होने जा रही है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा कायड (अजमेर) से वी.सी के माध्यम से पलसाना फार्मर रजिस्ट्री शिविर का विधिवत शुभारम्भ 13 दिसम्बर शुक्रवार से किया जा रहा है। उपखण्ड अधिकारी सीकर निखिल कुमार ने बताया कि जिले के पलसाना शिविर में लाभार्थियों से मुख्यमंत्री द्वारा वी.सी के माध्यम से संवाद किया जायेगा। कायड (अजमेर) में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कर कमलों से पहला फार्मर आईडी कार्ड का वितरण भी किया जाएगा।

जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री के पायलट रन के लिए सीकर जिले का चयन किया गया है। जिले में 10 से 12 दिसम्बर तक 23 पंचायतों में फार्मर रजिस्ट्री का टेस्ट रन जारी है। 13 दिसम्बर से सीकर जिले की 48 पंचायतों में फार्मर रजिस्ट्री के शिविरों की शुरुआत होनी है। उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर से 31 दिसम्बर तक सम्पूर्ण सीकर जिले की सभी पंचायतों को इन शिविरों के माध्यम से कवर किया जायेगा। जिला कलेक्टर शर्मा ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री से कास्तकारों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सकेगा।

किसानों के रजिस्ट्रेशन से होंगे कई फायदे :—
जिला कलेक्टर शर्मा ने बताया कि पी एम किसान योजना की आगामी किस्तों को प्राप्त करने के लिए फार्मर रजिस्ट्री करवाना अनिवार्य किया गया है, किसान आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड और अन्य कृषि विकास लोन प्राप्त कर सकेंगे और उन्हें फसल बीमा का लाभ भी आसानी से मिल सकेगा तथा आपदा की स्थिति में क्षति—पूर्ति राशि के लिए किसानों को चिह्नित करना आसान होगा। सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में फार्मर रजिस्ट्री के आंकडे सहायक होंगे, जिससे बार-बार सत्यापन कराने की आवश्यकता नहीं होगी।

Related Articles

Back to top button