सरदारशहर वन विभाग में पौधरोपण कर लगाए परिण्डे
सरदारशहर [दीनदयाल लाटा ] वन विभाग परिसर में वन सुरक्षा वन प्रबंध समिति की ओर से अप्रैल फूल की सार्थकता सिद्ध करते हुए कार्यकर्ताओं ने परिण्डे लगाकर व फूलदार पौधे लगाकर अप्रैल फूल मनाया। समिति की अध्यक्ष मौनिका सैनी ने सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में कहा कि अप्रैल फूल पर किसी को मुर्ख बनाने से नहीं बल्कि फूलदार पौधे लगाकर एवं पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्थान्तर्गत परिण्डे लगाने से सार्थकता सिद्ध होती है। उन्होंने कहा कि प्रदूषित होते पर्यावरण की दृष्टि से पौधरोपण से बढकर दूसरा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। उन्होंने ऋतु परिवर्तन पर चर्चा करते हुए कहा कि यह मौसम प्रकृति की आराधाना का है, हम फल, फूल व छाया देनेवाले पौधे लगाकर न केवल प्रदूषण को रोक सकते हैं बल्कि जीवों की रक्षा कर सकते हंै। उन्होंने सभी से आने वाले समय में अधिक से अधिक पौधरोपण करने तथा परिण्डे लगाने का आह्वान किया। इस अवसर पर आरजू सैनी, मंजू स्वामी, विकास सैन व अयूब खां आदि कर्मचारियों सहित समिति के कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण किया व परिण्डे लगाए।