सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में
चूरू, नवनियुक्त सहायक जनसंपर्क अधिकारी मनीष कुमार ने सोमवार को यहां सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में अपने पिता अशोक कुमार को कुर्सी पर बैठाकर कार्यग्रहण किया। सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने नवनियुक्त एपीआरओ को कार्यग्रहण करवाया और पदस्थापन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उपस्थित जनसंपर्ककर्मियों ने माल्यार्पण कर नवनियुक्त सहायक जनसंपर्क अधिकारी मनीष का स्वागत किया। इस दौरान सहायक विधि परामर्शी धर्मपाल शर्मा, अशोक मेघवाल, परमेश्वर लाल दर्जी, महावीर नेहरा, राजकुमार मेघवाल, जनसंपर्ककर्मी जसवंत सिंह, रामचंद्र गोयल, मंगेज सिंह, संजय गोयल, विजय कुमार, बजरंग लाल, संजय कुमार दर्जी , साबिर खान, हरीश कुमार, कपिल, फरियाद खान, सादिक खान, अभिषेक सरोवा, अमित तिवारी, किशन उपाध्याय, महेश कुमार आदि मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि गांव घांघू के निवासी मनीष कुमार को हाल ही में अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षा में चयन के बाद सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा नियुक्ति प्रदान की गई है। मनीष कुमार ने बताया कि उनके पिता अशोक मेघवाल के संघर्ष व कठोर मेहनत के साथ सहायक निदेशक(जनसम्पर्क) कुमार अजय के मार्गदर्शन से यह सफर तय कर पाया। वह बताते हैं कि कुमार अजय को देखकर उनके मन में पीआर सेवा से जुड़ने की रुचि पैदा हुई। उनके मार्गदर्शन एवम सहयोग से पीआर सेवा में आने और उन्हीं के साथ कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह सुंदर सपने जैसा है। उन्होंने अपने कार्यग्रहण पर संकल्प लेते हुए कहा कि राज्य सरकार और जनता के लिए प्रतिबद्ध होकर पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगे ।