केंद्र व राज्य स्तरीय कमेटी द्वारा
सीकर, युवा मामले एवं भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत जिला स्टेडियम सीकर में बनने वाले मल्टीपर्पज इंडोर हॉल के निर्माण कार्य का निरीक्षण भारत सरकार द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि द्वारा किया गया । जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा स्वीकृत निर्माण कार्य की समीक्षा व निगरानी के लिए समिति बनाई गई है जिसमें युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा प्रतिनिधि एस.एन मोइत्रा व राज्य स्तरीय समिति द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया। इस दौरान निर्माण कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई तथा शेष राशि का भुगतान अविलम्ब किये जाने का आश्वासन दिया गया। मोइत्रा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा बनाये जा रहे इंडोर हॉल के निर्माण होने के पश्चात जिले के खिलाडियो को बास्केटबॉल, कबड्ड़ी, खो-खो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कराटे, कुश्ती व जुडों आदि के लिए इंडोर हॉल मिलेगा व आने वाले समय मे राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय की प्रतियोगिता भी करवाई जा सकेगी ।