चुरूताजा खबर

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया

सैनिक कल्याण कार्यालय के तत्वावधान में

चूरू, प्रत्येक वर्ष 7 दिसंबर को मनाया जाने वाला सशस्त्र सेना दिवस झण्डा बुधवार को मनाया गया। शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्प चक्र चढाने के बाद जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के तत्वावधान में मो. याकूब, सतपालसिंह, संदीप शर्मा, जगदेव गोयल, महेश चन्द, गोविन्द सिंह ने सशस्त्र सेना झण्डा लगाकर जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम, उपखण्ड अधिकारी तथा जिला स्तरीय अधिकाारियों, कर्मचारियों और जन समूह से चन्दा प्राप्त किया।

सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस दिवस का उद्देश्य बहादुर और शहीद सैनिकों को सम्मान देना, बुजुर्ग सैनिकों-शूरवीरों को सैल्यूट करना, सेवारत सैनिकों के साथ समस्त राष्ट्र की एकजुटता को दर्शाना है। यह दिन झण्डा दिवस इसलिये कहलाता है कि इस दिन विशेेष तरह के झण्डे व स्टीकर भेंट कर आम जनता का सहयोग तथा भागीदारी हासिल करके धन राशि एकत्रित की जाती है। यह राशि युद्ध विकलांग तथा शहीदों के परिवारों के पुर्नवास, सेवानिवृत्त तथा सेवारत सैनिकों एवं उनके परिवारों के कल्याणार्थ इस्तेमाल की जाती है। जिला कलक्टर ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता को कायम रखने के लिये जिन सैनिकाें ने अपने प्राणों को देशहित में न्यौछावर कर दिया एवं अपने स्वर्णिम दिन देश की सेना के लिये अर्पित कर रहे हैं, उन सैनिकों के परिवारों एवं उनके आश्रितों के लिये अपना पूर्ण सहयोग दें ताकि उनका मनोबल ऊंचा रह सके।

Related Articles

Back to top button