निकटवर्ती ग्राम बाय के सहकारी समिति में
दांतारमगढ़, निकटवर्ती ग्राम बाय के सहकारी समिति में बुधवार को यूरिया खाद लेने के लिए ग्रामीणों का तांता लगा रहा। वहीं 2 दिन से यूरिया खाद वितरित नहीं करने पर ग्रामीणों ने हंगामा किया। पंचायत समिति सदस्य सांवरमल खोरा ने बताया कि 5 दिसम्बर को यूरिया खाद आ चुका था। इसके बावजूद 2 दिन से यूरिया खाद नहीं बांटा गया जबकि सरकार की स्पष्ट गाइडलाइन है कि यूरिया खाद आने के तुरंत बाद ही वितरित करे। इसके बावजूद भी कर्मचारी बन्नाराम ने खाद वितरण नहीं किया। किसान बनवारी लाल फल्डोलिया ने भी बताया कि कर्मचारी द्वारा किसानों के पूछने पर यूरिया वितरण को लेकर सही जवाब नहीं देता हैं। इस मौके पर भागीरथमल, प्रकाशचंद्र जाट सहित सहित अनेक ग्रामीण और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इनका कहना है
मैं 2 दिन तक चुनाव ड्यूटी पर गया हुआ था इसलिए वितरण नहीं कर सका। आज सुबह गेहूं की गाड़ी आई हुई थी उसे खाली करवाने के बाद वितरण शुरू कर दिया हैं।
बन्नाराम, कर्मचारी, सहकारी समिति बाय।