चुरूताजा खबरपरेशानीवीडियो

Video News – शहर में दिए तले अंधेरा वाली कहावत हो रही है चरितार्थ, कवा कन म्हार स तो जय रामजी कोनी कर..

पालिकाध्यक्ष के आवास के पास नाले पर लगाए चैंबर टूटे, टूटे चैम्बरों से वाहन चालकों को हो रही है काफी परेशानी

इन टूटे चैम्बरों से हो सकता है कभी भी बड़ा हादसा, पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां का भी है उक्त स्थान पर निवास

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] शहर में वैसे तो कई जगहों पर टूटे चैंबर दुर्घटना को निमंत्रण दे रहे हैं। लेकिन पालिकाध्यक्ष अर्चना सारस्वत के निवास के पास टूटा चैंबर दिए तले अंधेरा वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है। पुलिया संख्या चार से अशोक स्तम्भ जाने वाले इस मार्ग पर नगरपालिका द्वारा लगाए गए चैंबर टूटे होने के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं टूटे चैम्बरों के कारण इस स्थान पर कई बार जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है। आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि कई बार तो पालिका के कर्मचारी साफ-सफाई के नाम पर इन चैम्बरों को खुला छोड़ देते हैं। वर्तमान में नाले पर लगाए गए चैंबर दोनों और से क्षतिग्रस्त है, जिसके कारण एक समय पर नाले के ऊपर से एक वाहन ही गुजर पाता है, ऐसे में यदि आमने-सामने वाहन आ जाए, तो जाम की स्थिति बन जाती है। लोगों ने आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि नगरपालिका की अध्यक्षा के निवास के पास ऐसी स्थिति है, तो फिर शहर में अन्य स्थानों पर क्या स्थिति होगी। जबकि उक्त जगह के पास पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां का भी निवास है।

Related Articles

Back to top button