लोकसभा में बोले चूरू सांसद राहुल कस्वां –
चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने लोकसभा में शून्यकाल के तहत्त बोलते पिछले दो साल से कोरोना के कारण बंद पड़ी सेना भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने का आग्रह किया।उन्होंने कहा कि शेखावाटी क्षेत्र से सबसे ज्यादा जवान सेना में भर्ती होते हैं और देश के लिये सबसे ज्यादा बलिदान देते हैं। कोरोना के चलते पिछले दो साल से सेना भर्ती रैलियों का आयोजन नहीं होने से राजस्थान में सेना भर्ती के लिये तैयारी करने वाले युवाओं में निराशा का माहौल है। सांसद कस्वां ने कहा कि शेखावाटी क्षेत्र के साथ-साथ श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जालौर, सिरोही सहित सम्पूर्ण राजस्थान में विगत दो साल से सेना भर्ती रैलियों का आयोजन नहीं हुआ है। दो साल से सेना भर्ती नहीं होने के कारण बहुत से युवाओं की आयु सीमा निर्धारित मापदण्ड को क्रॉस करने जा रही है। अत: सरकार युवाओं को आयु सीमा में विशेष छूट का प्रावधान कर राहत प्रदान करे, जिससे वो अपने सपनों को पूरा कर सेना में जाकर देश का गौरव बढ़ा सकें। उन्होंने कहा कि सरकार सेना भर्ती को लेकर अतिशीघ्र शेड्यूल जारी करे ताकि युवाओं में अनिश्चितता का माहौल न रहे और वो पूरे जोश व समर्पण के साथ अपनी तैयारी कर सकें।