रींगस सीएचसी की एंबुलेंस के
रींगस(अरविन्द कुमार) शुक्रवार देर रात सीकर से कोविड-19 के सैंपल किट महरोली व श्रीमाधोपुर देने जा रही रींगस सीएचसी की एंबुलेंस के अरनिया सरपंच प्रतिनिधि सीताराम बाडीगर की स्कॉर्पियो गाड़ी ने टक्कर मार दी। ड्यूटी ऑफिसर सब इंस्पेक्टर अशोक सिंह शेखावत ने बताया कि थाने पर महरोली मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना की सूचना मिली मौके पर गए तो वहां पर दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन थे उपस्थित लोगों से दुर्घटना में मजरूम के बारे में पूछताछ करने पर दुर्घटना में घायल स्कार्पियो चालक सीताराम बाडीगर को निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाने की जानकारी मिली। निजी अस्पताल पहुंचे तो वहां पर मजरुम को पुलिस के पहुंचने से पहले ही उपचार करवा कर घर भेज दिया गया था। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को थाने पर लाने के दौरान अरनिया सरपंच प्रतिनिधि सीताराम बाडीगर के परिचित द्वारा स्कॉर्पियो गाड़ी की नंबर प्लेट तोड़ ली गई। सब इंस्पेक्टर द्वारा पुलिस कार्यवाही का डर दिखाने पर नंबर प्लेट परिजनों द्वारा थाने पर दी गई। एंबुलेंस चालक छीतरमल ने बताया कि महरोली मोड़ के समीप सामने से स्कॉर्पियो गाड़ी लहराती हुई आती देख कर एंबुलेंस को सड़क किनारे खड़ा कर दिया फिर भी स्कार्पियो चालक नशे में धुत होने की वजह से गलत दिशा में आकर एंबुलेंस के टक्कर मार दी। स्कार्पियो चालक नशे में इतना धुत था कि गाड़ी से उतरा भी नहीं जा रहा था जिसको उसके परिचित द्वारा निजी अस्पताल में उपचार करवाकर पुलिस कार्यवाही से बचने के लिए पुलिस के पहुंचने से पहले ही घर लेकर चले गए। पुलिस द्वारा दुर्घटना में क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को पुलिस थाने पर लाकर खड़ा किया गया।