झुंझुनूताजा खबर

जिले की दो पंचायतों को राष्ट्रीय पुरस्कार से किया सम्मानित

केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए किया सम्मानित

झुंझुनू, जिले की भड़ौंदा और उदावास ग्राम पंचायतों को स्वच्छता और विकास कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया । केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से भड़ौदा खुर्द ग्राम पंचायत की सरपंच सीमा झाझडि़या और उदावास सरपंच सुशीला देवी को ऑनलाइन पुरस्कार प्रदान किया । पुरस्कार के तौर पर ग्राम पंचायतों को प्रशस्ति पत्र और 15–15 लाख अतिरिक्त सहायता प्रदान की गई । वर्ष 2018–19 मे किए गए कार्यों के मूल्यांकन के आधार पर दोनों पंचायतों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत शक्तिकरण पुरस्कार के लिए चयन किया गया था । वही सरपंच सीमा झाझड़िया ने बताया कि हमने हमारे गांव में बहुत विकास कार्य कराए हैं । उसी के आधार पर सरकार ने हमारे को चुना और यह पुरस्कार दिया। उन्होंने बताया कि भड़ौंदा खुर्द राजस्थान की पहली ग्राम पंचायत है जिसमें सीवरेज सिस्टम लागू किया गया है । पंचायत में हर घर का गंदा पानी सीवरेज सिस्टम के जरिए गांव के बाहर काटली नदी तक ले जाया गया है ।

Related Articles

Back to top button