खेतड़ी वन क्षेत्र से चोरी छिपे
खेतड़ी(विजेन्द्र शर्मा)।खेतड़ी पुलिस ने वन क्षेत्र में लौह अयस्क के अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर दो वाहन जप्त किए । थानाधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि सोमवार की देर रात्रि में मुखवीर के जरिए सूचना मिली की सिहोड़ के वन क्षेत्र में कुछ लौह अयस्क का अवैध खनन कर ट्राला भर रहे है । सूचना पर थानाधिकारी विनोद सांखला के नेतृत्व में खेतड़ी थाने व मेहाड़ा चौकी के जाप्ते ने सिहोड़ नदी क्षेत्र में घेराबंदी की तो वहा एक जेसीबी मशीन से ट्रोले में लोह अयस्क के पत्थर भरे जा रहे थे । घटना में काम ली जाकर रही जेसीबी जो कि डाबला सीकर की होना पाया उसका चालक अन्धेरे को फायदा उठाकर भगाकर ले गया जिसको आईन्दा तलाश कर जब्त किया जावेगा । आरोपियान द्वारा संगठित गिरोह बनाकर क्षेत्र से अवैध लोहा पत्थर खनन चोरी छिपे गुजरात आदि राज्यों में ले जाया जा रहा है जिसमे एक अन्य आरोपी मनोज गुप्ता कोटपूतली भी शामिल हैं जिसको तलाश कर कार्यवाही की जावेगी । आरोपियान से लोहा पत्थर को कहां – कहां बेचा जाता है व इस गिरोह मे और कितने लोग शामिल है । इस सम्बंध मे गहनता से अनुसंधान किया जावेगा
पुलिस ने मुगस्का ( अलवर ) निवासी आजाद खान , बेसरड़ा निवासी संजय कुमार गुर्जर , नयानगर निवासी सुरेन्द्र यादव , छोटेलाल यादव व नीमकाथाना निवासी रवि कुमार जाट को गिरफ्तार किया तथा इस मौके पर मौजूद लौह अयस्क से भरे ट्रोले व जीप को भी जप्त किया।