अपराधचुरूताजा खबर

एक लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

राजलदेसर में एसीबी की कार्यवाही

जोधपुर डिस्कॉम के जेईएन और तकनीकी सहायक ट्रेप

किसान को वीसीआर भरने की धमकी देकर मांगी थी रिश्वत

कनिष्ठ अभियन्ता सुखराम और तकनीकी सहायक हरिओम शर्मा गिरफ्तार

रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत ] किसानों को वीसीआर भरने की धमकी देकर रिश्वत लेने के आरोपियों को आज चूरू की एसीबी टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी आनंद प्रकाश स्वामी के नेतृत्व में एसीबी टीम ने राजलदेसर कस्बे में डिस्कॉम दफ्तर में कार्यवाही करते कनिष्ठ अभियन्ता सुखराम मीणा और तकनीकी सहायक हरिओम शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कनिष्ठ अभियन्ता सुखराम मीणा और तकनीकी सहायक हरिओम शर्मा ने रतनगढ़ तहसील के गांव बण्डवा के किसान नरपतसिंह राजपूत से एक लाख रूपये की रिश्वत वीसीआर नहीं भरने की एवज में मांगी थी। परिवादी नरपतसिंह ने इसकी शिकायत एसीबी से की, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर दोनो को गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के एएसपी आन्नद प्रकाश स्वामी ने बताया कि गांव बण्डवा के किसान नरपतसिंह राजपूत ने  परिवाद दर्ज करवाया था कि नरपतसिंह के खेत में टयुबवैल लगा हुआ है। करीब 4—5 दिन पहले जेईएन सुखराम मीणा दो व्यक्तियों के साथ नरपतसिंह के खेत में गये और टयुबवैल कनेक्शन की फोटो लेने लगे। इस दौरान जेईएन ने किसान को धमकी दी कि तुमने अवैध कनेक्शन ले रखा है इसलिये तुम्हारी वीसीआर में पांच लाख रूपये भरूंगा। किसान ने बताया कि उसने थ्री फेज का कनेक्शन ले रखा है लेकिन जेईएन ने किसान की नहीं सुनी और उससे रिश्वत की मांग करते हुए कहा कि यदि आप चाहते हो कि जुर्माना नही लगे तो एक लाख रूपये देने होंगे।  किसान ने एसीबी को इस सम्बन्ध में शिकायत की। परिवाद का सत्यापन करवाये जाने के बाद एसीबी टीम ने जाल बिछाया और किसान को रिश्वत की राशि सहित डिस्कॉम के दफ्तर में भेजा। जेईएन ने एक लाख की राशि तकनीकी सहायक को देने की बात कही। तकनीकी सहायक ने रूपये लेकर अपनी जेब में रख लिये, जिसके बाद एसीबी टीम ने दोनो को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button