ताजा खबरसीकर

सोसायटी में उल्टी दस्त की शिकायत पर पहुंची चिकित्सा विभाग की टीम

पानी के 6 सैंपल, ब्लड के 8 सैंपल और स्टूल के 3 सैंपल जांच के लिए भेजे

सीकर, शिवसिंहपुरा स्थित एक सोसायटी में लोगो के उल्टी, दस्त और पेट दर्द की सूचना पर चिकित्सा विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई की। सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने बताया कि यूनिक अनमोल सोसाइटी शिवसिंहपुरा सीकर में कुछ लोगो को उल्टी दस्त और पेट दर्द होने की शिकायत पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ सीपी ओला व पिपराली बीसीएमओ डॉ अजीत शर्मा के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची । पिपराली बीसीएमओ डॉ अजीत शर्मा ने बताया कि स्थानीय निवासियों ने बताया कि पिछले एक-दो दिन से सोसाइटी में ज्यादातर निवासियों को उल्टी दस्त और पेट दर्द की शिकायत हो रही है। टीम द्वारा सोसाइटी के लोगो की स्वास्थ्य जांच एवं पीने के पानी के सोर्स की जांच की गई। पानी की टंकियों में गंदगी पाई गई। सोसाइटी के आस-पास के क्षेत्र में सर्वे के दौरान ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है।

पिपराली बीसीएमओ डॉ अजीत शर्मा ने बताया कि चिकित्सा विभाग की टीम ने मौके पर 29 मरीजों को लक्षणों के अनुसार दवाइयां दी और ओआरएस पैकेट दिए। चिकित्सा विभाग की टीम ने मौके पर ही पानी के 6 सैंपल, ब्लड के 8 सैंपल और स्टूल के 3 सैंपल लेकर जांच के लिए डिस्ट्रिक्ट प्रायोरिटी लैब (आईडीएसपी) एसके अस्पताल भिजवाये गए है । साथ ही टीम ने यूनिक अनमोल सोसाइटी की पानी की टंकियों की सफाई एवं क्लोरीनेशन के लिए पी एच ई डी विभाग को सूचना दी गई। पिपराली ब्लॉक आरआरटी में बीसीएमओ पिपराली डॉ अजीत शर्मा, दौलतपुरा पीएचसी प्रभारी डॉ विनोद शर्मा, डीआरआरटी लैब टेक्नीशियन हेमंत दाधीच नर्सिंग स्टाफ अमित गढ़वाल, अनिल गढ़वाल, महिला स्वास्थ्यकर्ता राधा देवी आदि ने पीड़ित लोगो के स्वास्थ्य की जांच व सेम्पल लिए।

Related Articles

Back to top button