झुंझुनूताजा खबर

जेजेटी यूनिवर्सिटी एवं बृज स्मृति संस्थान द्वारा आर्ट शिविर लगाया

देश भर से दर्जनों कलाकारों ने आकर्षक पेंटिंग तैयार की

झुंझुनू, जेजेटी यूनिवर्सिटी एव बृज स्मृति प्रन्यास के संयुक्त तत्वाधान में विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कला शिविर “आर्ट ओएसिस का आयोजन किया गया जिसमें देश भर से पेंटिंग्स बनाने वाले कलाकार शामिल हुए। तीन दिवसीय इस आर्ट समापन के अवसर पर जे जे टी विश्वविद्यालय प्रो प्रेसीडेंट डॉ मधु गुप्ता , बृज स्मृति प्रन्यास के ट्रस्टी विद्या अग्रवाल सी ए मनीष अग्रवाल नितिन अग्रवाल, महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष सत्यदेव दडि़या ने सभी वरिष्ठ कलाकारों को शॉल उढ़ाकर स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही मिनर्वा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, देहरादून के 10 प्रतिभागी छात्र कलाकारों को भी स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस आर्ट कला शिविर में देश भर के लगभग एक दर्जन वरिष्ठ कलाकारों ने भाग लिया। उन्होंने विभिन्न विषयों पर अपनी अपनी कला को कलर के माध्यम से उकेरा सभी ने एक से बढ़कर एक पेंटिंग्स तैयार की जिसकी प्रदर्शनी ओपन रूप से सभी के लिए लगाई जाएगी इस सिविल में कलाकार के रूप में भाग लेने वालों मेंडॉ. ओम प्रकाश मीश्र ,मोहम्मद मोईन डॉ. अनिर्बान धार, एंव संघपाल उत्तम संजय कुमार जायसवाल, अर्जुन सिंह नेगी, उमंग थापा ,पंकज कुमार तिवाडी चंद्र बी रसैली ,मोहित वर्मा ,भानु देव शर्मा अविरल मलिक,दामिनी ,दिव्या गुप्ता रोहन नारायण ,अंकित कुमार सिंह ,डैमसैप पोरोडंग तेजपाल सिंह सौरभ सिंह सहित 20 कलाकारो की बनाई कृतियों का विश्वविधालय के चेयर पर्सन डां. विनोद टिबडे़वाला, प्रसिडेंट डां. देवेन्द्र ढूल, रजिस्ट्रार डां. अजीत कसवा, प्रो. प्रसिडेंट डां. मधु गुप्ता, फिजिकल ऐजुकेशन के प्राचार्य मनोज गोयल, निदेशक उमा विशाल टिबडे़वाला, डां. राम दर्शन फोगट,पी आर ओ डॉ.रामनिवास सोनी , कपिल जानू, इंजिनियर बाल किशन टिबडे़ वाला, डां. अरुण सिंह, ने अवलोकन किया। शिविर समापन के अवसर पर सभी कलाकारों को शाल ओढ़ाकर पुरस्कार एवं स्मृति चिंह भेंट किया।

Related Articles

Back to top button