असम के कारूप जिले के नूनमाटी थाना इलाके के शान्तिनगर से अगवा कर चूरू के गांव लोहसना बड़ा में बेची गयी 13 साल की नाबालिग बालिका को बुधवार को असम पुलिस ने दस्तयाब कर लिया है। बाल कल्याण समिति के आदेशों के बाद असम पुलिस बालिका आश्रय गृह पहुंची और बालिका को अपने संरक्षण में लिया। इधर असम पुलिस अब गांव लोहसना के सुभाष स्वामी की तलाश में जुटी है, जिसने इस बालिका को 80 हजार रूपये में खरीदा था। गौरतलब है कि एक महीने पहले असम के नूनमाटी थाना इलाके से दो युवकों ने 13 साल की बालिका को अगवा किया और फिर चूरू के गांव लोहसना छोटा में सौदा किया गया। दुधवाखारा थाना पुलिस ने सूचना के बाद बालिका का रेस्क्यू किया था। असम के गुवाहाटी से दो युवकों ने बालिका को अगवा किया और चूरू के तारानगर में 3 दिनों तक रखा फिर गांव लोहसना के सुभाष स्वामी नाम के शख्स को 80 हजार रूपये में बेचकर फरार हो गये। लोहसना गांव के सुभाष ने नाबालिग से शादी करने के बाद उसे एक महीने तक अपने पास रखा और अपनी हवस का शिकार बनाया।