4 मार्च को दिया जाएगा मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन
रतनगढ़, स्थानीय अग्रसेन भवन में अस्पताल में अव्यवस्थाओं व चिकित्सकों के रिक्त पद भरे जाने को लेकर रतनगढ़ अस्पताल बचाओं संघर्ष समिति की बैठक प्रदेश कांग्रेस समिति के सदस्य रमेशचन्द्र इंदौरिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए नगर के सभी गणमान्य वक्ताओं ने कहा कि रतनगढ़ के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में चिकित्सकों के सभी पद रिक्त होने केे कारण जनमानस में स्वास्थ्य लाभ न मिलने के कारण आक्रोश है। इस बड़़ी समस्या को देखते हुए मुख्य लोगों की उक्त बैठक बुलाई गई और बैठक में रतनगढ़ अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक चिकित्सकों की स्थाई नियुक्तियां नहीं होती तब तक उक्त संघर्ष समिति आंदोलन करेगी। समिति का संयोजक रमेशचन्द्र इंदौरिया को सर्र्वसम्मति से बनाया गया। कार्यक्रम के संयोजक भाजपा नेता बजरंग गुर्जर ने बताया कि 4 मार्च सुबह 11 बजे सैंकड़ों लोग अस्पताल के आगे एकत्रित होकर जुलूस के रूप में गढ़ परिसर पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में अर्जुनसिंह फ्रांसा, मोहम्मद अनवर कुरेशी, गोपालकृष्ण शर्मा, पार्षद राकेश शर्मा, ओम महर्षि, धनराज इंदौरिया सहित कई लोग उपस्थित थे।