जाट छात्रावास में
सुजानगढ़, स्थानीय जाट छात्रावास में सुजानगढ़ व बीदासर तहसील क्षेत्र के नव निर्वाचित जाट जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। पीथाराम ज्याणी ने बताया कि जाट छात्रावास प्रबंध समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा, सीकर सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी, टीकमचंद मंडा, हनुमानमल आर्य, गणेशाराम जाखड़ ने चौधरी चरणसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में सरपंच केशराराम गोदारा, नरेंद्र बेनीवाल, नवीन सिलू, विश्वजीत कस्वा, जनप्रतिनिधि डॉ. रामेश्वर दुसाद, रामदेव गोदारा, विकास सारण, मनसुख गोदारा, रूपाराम कस्वा, भीकाराम ओजला, सुरेंद्र झूरिया, रूपाराम भामू सहित कुल 17 जनों का सम्मान साफा पहनाकर माल्यार्पण के साथ किया गया। इस अवसर पर हनुमानमल आर्य ने कहा कि जनप्रतिनिधि अपने आप को वीआईपी न समझकर आम आदमी समझते हुए जन समस्याओं का समाधान करें, ताकि उनका कार्यकाल उल्लेखनीय बन सके। आर्य ने समाज से कुरीतियों को हटाये जाने पर बल दिया। कांग्रेस नेता पूसाराम गोदारा ने कहा कि चुनाव के विद्वेषों को भुलाते हुए सरपंच निष्पक्ष होकर जनता के काम करें, ताकि सही मायनों में उनका जनप्रतिनिधित्व सफल हो सके। देहात कांग्रेस अध्यक्ष विद्याधर बेनीवाल ने जनता को देवतुल्य समझने की बात जनप्रतिनिधियों से कही। सीकर सीएमएचओं डॉ. अजय चौधरी ने कहा कि पैसा आता-जाता रहता है, लेकिन शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य होना चाहिए। वहीं युवा सरपंच विश्वजीत कस्वा, नरेंद्र बेनीवाल ने भी समाज में कुरीतियों को हटाने के लिए मुहीम चलाने की बात कही। कार्यक्रम में पीथाराम गुलेरिया ने वित्तीय नियमितताएं बरतने की हिदायत सरपंचों को दी। इस अवसर पर छात्रावास प्रबंध समिति की कार्यकारिणी के गठन, पुस्तकालय के विकास, भवन की मरम्मत के कार्य आदि पर भी चर्चा की गई।