सरकारी अस्पतालों में डिलीवरी सेवा में किसी प्रकार की लापरवाही, प्रसूताओं से गलत व्यवहार व परेशानी की शिकायत किसी भी संस्थान की मिली तो उसे बक्शा नही जायेगा। स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। यह बात सीएमएचओ डॉ सुभाष खोलिया ने जिले के दो बड़े चिकित्सा संस्थानों के औचक निरीक्षण के दौरान कही। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुभाष खोलिया सोमवार को जिले के नवलगढ़ स्थित सेटेलाइट हॉस्पिटल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुकन्दगढ़ का औचक निरीक्षण किया। डॉ खोलिया ने सुरक्षित मातृत्व सेवाओ के प्रति विशेष ज़ोर देते हुए सबसे पहले लेबर रूम का निरीक्षण किया। जहां व्यवस्था संतोषप्रद मिली लेकिन आनुपातिक रूप से इस अस्पताल में डिलीवरी कम होने पर नाराजगी जताते हुए अस्पताल प्रभारी को ओर अधिक अच्छी सेवाएं देकर डिलीवरी की संख्या बढ़ाने की बात कही। डॉ खोलिया ने कहा कि इतना बड़ा स्टाफ होने बाद भी डिलीवरी कम क्यों है। कम डिलीवरी के मुद्दे की समीक्षा डीएचएस मीटिंग में करने की बात कही। सीएमएचओ ने आरसीएच रिकॉर्ड देख और वार्डो का भी निरीक्षण किया। डॉ खोलिया ने बीएसबीवाई की समीक्षा की। प्रभारी डॉ नवल सैनी को तीन दिन में सम्पूर्ण व्यवस्थाओ को सुधारने के निर्देश दिये। इसी तरह डॉ खोलिया ने सीएचसी मुकन्दगढ़ का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। प्रभारी डॉ शिवदान को उचित साफ सफाई करने, लेबर रूम प्रोटोकॉल फ़ॉलो करने के निर्देश दिये। डॉ खोलिया ने बताया कि सरकार मातृत्व सेवाओ के प्रति गम्भीर है मातृत्व सेवाओ के बारे प्रसूताओं की ओर से किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर स्टाफ को बक्शा नही जायेगा। प्रसूताओं को प्रोटोकॉल के अनुसार श्रेष्ठ सेवाएं मुहैया कराया अस्पताल का दायित्व है। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर रवि जैन के निर्देशानुसार अब लेबर रूम सहित अस्पताल का औचक निरीक्षण किये जायेंगे।