पति सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज
लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] कस्बा निवासी एक महिला ने ससुराल पक्ष के लोगों पर मारपीट, गालीगलौच करने तथा धमकियां देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। इस संबंध में पीडि़ता की ओर से महिला पुलिस थाना सीकर में पेश परिवाद के आधार पर लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने महिला के पति व तीन जेठों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीडि़त महिला सरकारी सेवा में है। लक्ष्मणगढ़ कस्बे में राणीसती मंदिर के पास रहने वाली कविता सैनी ने महिला थाने में दी शिकायत में बताया कि शादी के समय से ही उसके साथ ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा मारपीट व गाली-गलौच की जा रही है तथा धमकियां देकर परेशान किया जा रहा है। गत 7 मई को पीडि़त महिला जब स्कूल से आई तो उसके जेठ अशोक व राधेश्याम सैनी ने अकेला पाकर महिला के साथ मारपीट व गालीगलौच की तथा बाल पकडक़र घसीटा। महिला ने बताया कि उसे लगातार परेशान किया जा रहा है, जिसमें उसका सबसे बड़ा जेठ रामनिरंजन सैनी भी मिला हुआ है। इसके अलावा महिला का पति रामावतार पंवार उसके जेठों को कुछ नहीं कहता, बल्कि हमेशा पीडि़त महिला को ही चुप करा देता है। शिकायत में महिला ने बताया कि ये चारों (महिला का पति व तीनों जेठ) उसके घर के पीछे बैठकर शराब का सेवन करते है तथा शराब के नशे में गाली-गलौच करते है। पीडि़त कविता ने इस संबंध में लक्ष्मणगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की तो राजनीतिक सिफारिश के चलते उसे ही धमकाया गया तथा रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इस पर महिला ने महिला पुलिस थाना सीकर में शिकायत पेश की। शिकायत में पीडि़त महिला ने यह भी उल्लेख किया है कि उसे अगर कुछ हो जाता है उसके जिम्मेदार रामनिरंजन, अशोक, राधेश्याम व रामावतार पंवार होंगे। पीडि़ता की शिकायत तथा महिला पुलिस थाने से प्राप्त परिवाद के आधार पर लक्ष्मणगढ़ पुलिस ने महिला के पति रामावतार व जेठ रामनिरंजन, अशोक तथा राधेश्याम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच थानाधिकारी महेन्द्र सिंह कर रहे है।