अपराधचुरूताजा खबर

बच्चे को डांटने पर मां-बेटे से लाठी से मारपीट

Avertisement

घायलों को पुलिस ने पहुंचाया रामगढ़ सरकारी अस्पताल, गंभीर हालत में चूरू रेफर

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] घर में पांच साल के बेटे को डांटने पर मां और बेटे से लाठी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट में घायल मां और बेटे को मौके पर पहुंची पुलिस ने रामगढ़ के गवर्नमेंट अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया है।डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में त्यावली निवासी प्रदीप कुमार (37) ने बताया- शुक्रवार की रात घर में पांच वर्षीय बेटे को किसी बात को लेकर धमका रहा था। तभी मेरा चाचा मेरे साथ तू तड़ाक में बात करने लगा। इसी दौरान जब मैं घर के गेट के पास गया तभी चाचा हनुमान और उसके बेटे दिनेश ने लाठी से मेरे साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान बीच बचाव करने गई मेरी मां विमला (57) के साथ भी मारपीट करने लगा। तभी मौके पर मौजूद लोगों ने हम मां और बेटों को छुड़ाया।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मां और बेटे को गंभीर हालत में रामगढ़ के गवर्नमेंट अस्पताल पहुंचाया। जहां मेरे सिर और पैर में गंभीर चोट आई। मेरी मां विमला का हाथ फ्रेक्चर हो गया। दोनों के गंभीर चोट होने के कारण रामगढ़ अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया है। डीबी अस्पताल में इलाज कर मां और बेटे को भर्ती किया गया है।

Related Articles

Back to top button