चिकित्साचुरूताजा खबर

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की संयुक्त जांच दल द्वारा 863 लीटर घी श्री सरस किया सीज

Avertisement

रतनगढ शहर में

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] शु़द्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार खाद्य पदार्थों की जांच कर मिलावट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा के निर्देशानुसार शनिवार को रतनगढ शहर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूलसिंह बाजिया, धरमवीर, निर्मल कुमार महर्षि ने मेसर्स चिमनलाल शायमसुंदर श्री सरस घी के पांच नमूने संगृहीत किए तथा 863.400 लीटर घी श्री सरस सीज किया। सभी सैम्पलों को जांच के लिए जयपुर खाद्य प्रयोगशाला में भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button