झुंझुनूताजा खबर

कलेक्टर ने फील्ड में उतारी टीमें, जिले में बिजली व पेयजल आपूर्ति को किया स्कैन

Avertisement

जिले के गांवों में बिजली व पेयजल आपूर्ति के बारे में ग्राउंड रिपोर्ट जानने के लिए अधिकारियों को भेजा फील्ड में

झुंझुनूं, कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने जिले में बिजली व पेयजल आपूर्ति की ग्राउंड रिपोर्ट जानने के लिए शनिवार को अधिकारियों को फील्ड में उतारा। उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र में जाकर आमजन से बिजली व पेयजल सप्लाई के बारे में जानकारी लेने के निर्देश दिए । इसी क्रम में अधिकारियों ने जिले की विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर आमजन से जानकारी जुटाई व रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी । शनिवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंबालाल मीणा ने सिंघाना ब्लॉक के गांवों में जानकारी जुटाई। वहीं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे कर आमजन की समस्याओं के बारे में जानकारियां ली ।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ शीशराम डूडी ने झुंझुनूं क्षेत्र के बुडाना, कासिमपुरा, बख्तावरपुरा, प्रतापपुरा, खाजपुर व बगड़ में सर्वे किया।
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार ने नवलगढ़ क्षेत्र के बाय, बिरोल, चेलासी सैनीपुरा, बुगाला, ढाणियां के गांवों का निरीक्षण कर आमजन से घरेलू व कृषि बिजली की आपूर्ति के संबंध में जानकारियां लीं। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती व कई घरों में पेयजल कनेक्शन नहीं होने की शिकायतें सामने आईं।

महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार महला द्वारा कुलोद कलां, दोरासर, बड़ागांव, सींथल, टीटनवाड़, गुड़ा बावनी के गांवों में ग्रामीणों से विद्युत आपूर्ति के संबंध में जानकारी लेने पर ग्रामीणों ने बार-बार बिजली ट्रिपिंग की समस्या से अवगत करवाया। रीको प्रभारी अजीत द्विवेदी ने मलसीसर क्षेत्र के रामपुर, कांत, लादूसर, धनोरी भादू के पास में ग्रामीणों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शकील अहमद ने मंडावा क्षेत्र की नुआं, भोजासर, बहादुरवास, चूड़ी चतरपुरा, हनुमानपुरा व तेतरा में निरीक्षण किया।

महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक विजेंद्र सिंह राठौड़ ने बुहाना ब्लॉक के कलाखरी, सुलताना अहीरान, भिर्रऺ, बुहाना, बड़बर व भैसावतां कलां में डोर-टू-डोर सर्वे कर विद्युत आपूर्ति के संबंध में जानकारी जुटाई। इसी प्रकार जिले के नगरीय निकायों के अधिकारीयों ने भी अपने-अपने शहरी क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति की शिकायत व समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर रिपोर्ट कलेक्टर को भेजी है।

Related Articles

Back to top button