रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] जिले के हैंडबॉल भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केंद्र के कोच सुमन पूनिया ने जानकारी दी है कि साई सेंटर लोहा से राज कंवर पुत्री सुरेन्द्र सिंह का 17 वर्षीय स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा युवा सेवा और खेल निदेशालय तेलंगाना में आयोजित हो रहे 68वें राष्ट्रीय स्कूल खेल हैंडबॉल प्रतियोगिता 17 वर्षीय में राजस्थान की टीम से राज कंवर अपने खेल का लोहा मनवायेगी। इस उपलब्धि पर बाल साध्वी हेमलता बाईराम, साई सेंटर के इंचार्ज अयूब खान लोहा गांव के सरपंच भंवरलाल पूनिया और पंचायत समिति सदस्य राजेश रुलानिया, पूर्व साई इंचार्ज कुलदीप व्यास, हैंडबॉल एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष शशि गौड़, सेवानिवृत शारीरिक शिक्षक रवि गौड़, शिक्षक संघ अंबेडकर के जिलाध्यक्ष शिवाराम मेघवाल, शिक्षक संघ शेखावत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबूलाल मुंदलिया, भेराराम कुम्हार, पवन स्वामी सहित विद्यालय स्टाफ के साथ साथ गांव से एडवोकेट दिग्विजय सिंह, रामचंद्र पूनिया, अमर सिंह, शारीरिक शिक्षक सुभाष ढाका, निर्मला बुडानिया, ललिता बुडानिया, भागीरथ बिरडा, जगदीश कड़वासरा, ममता ढाका, अनुसुइया कड़वासरा, शारदा कंवर, माया, सुबिता सहित सभी खेल प्रेमियों ने बधाई और शुभकामनाएं देकर खुशी मनाई।