लक्ष्मणगढ़ , [बाबूलाल सैनी ] स्थानीय श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोजगार परामर्श केंद्र के तत्वावधान में ICICI बैंक एसोसिएट सोर्सिंग पार्टनर एनआईआईटी लिमिटेड द्वारा एक कैम्पस प्लेसमेंट सत्र का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. एन. एस. नाथावत ने बताया कि इस कैम्पस प्लेसमेंट में महाविद्यालय के पुरातन एवं स्नातकोत्तर के नियमित 110 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। साक्षात्कार में सफल रहे 26 विद्यार्थियों में से 15 विद्यार्थी ऑनलाइन परीक्षा तथा लिखित परीक्षा में शामिल हुए। प्लेसमेंट सत्र में कैम्पस प्लेसमेंट अधिकारी मौहम्मद सद्दाम, सुश्री ज्योति, मयंक तथा प्राचार्य डॉ. एन. एस. नाथावत, सचिव आशकरण शर्मा, विज्ञान संकाय प्रभारी डॉ आनन्द शर्मा, रोजगार परामर्श केंद्र प्रभारी महेश कुमार अग्रवाल तथा सभी व्याख्याता उपस्थित रहे।